FeaturedJamshedpurJharkhand

जुगसलाई में लेन-देन के विवाद के बाद भाई ने भाई की कर दी हत्या


जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी में लेन-देन के विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना शनिवार देर रात की है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस ने हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। दरअसर इस्लाम नगर निवासी 30 तसव्वर हुसैन स्कैप चुनकर जीवन यापन करता है। इस काम में भाई गौहर हुसैन भी उसका साथ देता है। दोनों स्कैप चुनने के बाद उसे टाल में बेच देते थे. जो रुपये भी मिलता उसे आपस में बांट लेते थे।
परिजनों ने बताया कि दोनों नशे के आदि थे। तस्सवुर की शादी तीन साल पहले हुई थी पर नशा करने के कारण पत्नी छोड़कर चली गई। बीती रात दोनों लेन-देन के पैसों को आपस में बांट रहे थे। इसी बीच विवाद शुरु हो गया जिसके बाद गौहर ने पास ही रखी लाठी उठाई और तसव्वर के सिर पर कई बार वार किया। उसने तब तक वार किया जब तक की तसव्वर की जान नहीं चली गई। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी गौहर को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button