विधायक सरयू राय ने सीताराम डेरा में तूरी समाज के भवन मरम्मती का किया शिलान्यास
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सरयू राय ने आज अपने विधायक निधि से होने वाले सीतारामडेरा स्थित तुरी समाज के भवन का मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया। यह योजना 10 लाख रुपए की लागत की है जिसमें तुड़ी समाज के जर्जर भवन का मरम्मती करवाया जाएगा। वर्तमान में भवन काफी जर्जर अवस्था में होने के कारण समाज के लोग इसका उपयोग नहीं कर पाते थे। मरम्मती कार्य पूर्ण हो जाने पर इसका इस्तेमाल विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्याें के उद्देश्य से हो सकेगा। श्री राय ने शिलान्यास के पूर्व वहाँ स्थित डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर मुख्य रूप से मनोज सिंह उज्जैन, भरत पाण्डेय, धनंजय सिंह, आशा शर्मा, रोशन सिंह, डी पी दास, नीतु लाल, अंजना मजुमदार, अशोक पासवान, रानी देवी, सुलेखा देवी, सागर तुड़ी, नरेश, गोपाल तुड़ी के साथ ही भाजमो के कार्यकर्तागण एवं तुड़ी समाज के सदस्यगण उपस्थित थे।