FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जंगली हाथी ने छह माह की गर्भवती को पटका, मौत, रेलवे फाटक बंद नहीं होता तो बच सकती थी जान

चाईबासा।जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सोसोपी गांव में जंगली हाथी के चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोसोपी गांव निवासी बोर्जो बोबोंगा की पत्नी सुकुरमुनि तीउ गुरुवार की सुबह शौच के लिए जंगल की ओर गई थी। घर आने के क्रम में पीछे से आ रहे जंगली हाथी की चपेट में आ गई। जंगली हाथी ने महिला को उठाकर पटक दिया। जिससे महिला की मौत हो गई।महिला का पति को घटना की सूचना मिलते ही जंगल की महिला का पति को घटना की सूचना मिलते ही जंगल की ओर दौड़ा।वहां देखा कि उसकी पत्नी के लाश के पास वही जंगली हाथी खड़ा है। और वह हाथी का हटने का इंतेजार किया. हाथी के हटते ही पति ने अपनी मां की सहायता से अपनी पत्नी को उठाकर घर लाया। इसके पश्चात 108 एम्बुलेंस की सहायता से जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जहां डॉक्टर शर्मा के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने महिला का पोस्टमार्टम के करने की बात कही।मृत महिला के पति के अनुसार महिला लगभग 6 महीने की गर्भवती थी।ज्ञात हो की तोड़ागहातु रेलवे फाटक बंद होने के कारण रास्ते में ही घायल महिला दम तोड़ दी,यदी आधे घंटे तक फाटक नहीं बंद होता तो जान नहीं जाती महिला की।जबकी यह रेलवे फाटक अतिव्यस्थम फाटक है।तथा झारखंड और उड़िसा को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है।

Related Articles

Back to top button