चाईबासा मुक्तिधाम में शववाहन, शव संरक्षण यंत्र एवं जनरेटर कक्ष समर्पित किया गया है
चाईबासा। चाईबासा मुक्तिधाम में स्वर्गीय महावीर प्रसाद चौबे स्वर्गीय महेश चौबे एवं स्वर्गीय अक्षय चौबे की स्मृति में राजेश चौबे एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा शव वाहन कक्ष शव संरक्षण मशीन एवं जनरेटर कक्ष का निर्माण करवा कर मित्र परिषद के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल को विधिवत समर्पित करते हुए कक्ष की चाबी सौंपी।इस अवसर पर मित्र परिषद के सचिव श्री नितिन प्रकाश द्वारा धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि मुक्तिधाम में शव वाहन एवं शव संरक्षण यंत्र की नितांत आवश्यकता थी जिसे चौबे परिवार में पूर्ण किया है इसका लाभ शहर वासियों को जरूर प्राप्त होगा उन्होंने हिंदू जागरण मंच को शव संरक्षण मशीन मुक्ति धाम में उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया समाजसेवी आनंद सिंह ने शव वाहन सुसज्जित कर मुक्ति धाम को समर्पित करने की पेशकश की है उनके इस कार्य हेतु मित्र परिषद की ओर से धनबाद प्रेषित किया गया मारवाड़ी युवा मंच द्वारा लकड़ी गोदाम से शव दाह स्थल तक लकड़ी पहुंचने के लिए एक वाहन देने की पेशकश की है इस कार्य हेतु वे भी धन्यवाद के पात्र हैं नितिन प्रकाश द्वारा उक्त अवसर पर यह भी घोषणा की गई की आने वाले समय में मुक्ति धाम को और भी सुसज्जित कर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी साथ ही साथ सफाई का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा एवं नगर परिषद के पदाधिकारी से मिलकर शमशान क्षेत्र में फैले कचरा एवं प्रदूषण को अविलंब हटवाया जाएगा।
इस अवसर पर मित्र परिषद के उपाध्यक्ष सिद्ध गोपाल गोयल राजेश चौबे रमेश खिरवाल मधुसूदन अग्रवाल बाबूलाल विजयवर्गीय महेश गोयल पंकज चिरानिया सुनील रूंगटा गोविंद खेतान दिलीप शर्मा बलराम सुल्तानिया हर्ष सुल्तानिया मुकेश मित्तल प्रियांशु केडिया नीतू पसारी सुशील चौहान विनोद शर्मा विनोद दाहिमा सुप्रियो फौजदार दिवाकर बनर्जी गुरपेच सिंह भाटिया दिलीप अग्रवाल सुशील पसारी ईशान चौबे रमेश चौबे निशांत चौबे जितेंद्र चौबे संजय जांगिड़ नरेश सुल्तानिया पिंटू अग्रवाल सोनू शर्मा इंद्र पसारी नीरज संधवार पुरुषोत्तम शर्मा प्रमोद नेवटिया जसपाल सिंह मुकेश मोदी एवं बड़ी संख्या में शहर वासी उपस्थित थे।