FeaturedJamshedpurJharkhand

करीम सिटी कॉलेज के इतिहास विभाग ने किया अद्वितीय 2.0 का आयोजन

जमशेदपुर । करीम सिटी कॉलेज के इतिहास विभाग ने शनिवार को अद्वितीय 2.0 (भारतीय संस्कृति और विरासत) कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे और मेजर 1, 2 और सेमेस्टर 5 के छात्र छात्राएं शामिल हुए।
इस अवसर पर क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें 14 सदस्यों की 7 टीम शामिल हुए, जिसमे रोहित कुमार महतो एवं मुन्नवर आलम की टीम विजेता रही वहीं रूबी कुमारी और खुशनुमा रहमान की टीम उपविजेता बनी। इस दौरान छात्र संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमे प्रथम आयुष्मान एवं शानिया तथा द्वितीय रूबी कुमारी एवं सोनल कुमारी को पुरुस्कार दिया गया।
कार्यक्रम के निर्णायक डॉ. शहबाज अंसारी थे। कार्यक्रम की अंत में डॉ मोहम्मद रियाज (प्रिंसिपल, करीम सिटी कॉलेज) ने बच्चो को संबोधित किया।इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और पांचवे सेमेस्टर इतिहास ऑनर्स के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ कौसर तसनीम, डॉ एस.एन सिंह और डॉ मोहमद शाहनवाज उपस्थित होकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया।

Related Articles

Back to top button