एडवोकेट ट्रेनिंग एकेडमी का प्रबन्ध पब्लिक प्राइवेट पॉलिसी के तहत
जमशेदपुर । एडवोकेट ट्रेनिंग एकेडमी का प्रबन्ध समिति ने निर्णय लिया है कि जमशेदपुर कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज का प्रबंधन और नियंत्रण, जमशेदपुर एडवोकेट ट्रेनिंग एकेडमी , पब्लिक प्राइवेट पॉलिसी के तहत अपनें हाथ में ले ले। इस के लिय जमशेदपुर एडवोकेट ट्रेनिंग एकेडमी , झारखण्ड सरकार, झारखण्ड के राज्यपाल महोदय को एवम कोल्हान यूनिवर्सिटी को अपना प्रस्ताव बहुत जल्द देगी। जमशेदपुर एडवोकेट ट्रेनिंग एकेडमी का मानना है कि जमशेदपूर कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज का संचालन एवम प्रबंधन कोल्हान यूनिवर्सिटी और झारखण्ड सरकार के बस में नहीं है। ज्ञातव्य यह है कि जमशेदपुर कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज का नामकरण, स्थापना और जमीन का व्यवस्था अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण सिंह ने ही करवाया है। और अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण सिंह के टीम ने एल एल बी का पढ़ाई शुरू के 3सेशन शानदार ढंग से किया है। इस दौरान कई लॉ के छात्र ज्यूडिशियरी सर्विस में चुने गए हैं। भवदीय अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ मुनि जी। मोब