FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदतजी नौशेरवान जी टाटा की 185वीं जयंती पर जेमीपोल के सहयोग से नेत्र शिविर एवं रक्तदान


जमशेदपुर, 1 मार्च। जब पूरे शहर में 2 मार्च से टाटा समुह के संस्थापक महान जमशेतजी नौशेरवान जी टाटा की 185वीं जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं रौशनी की लड़ी जगमगायेगी, ऐसे ही समय में भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति जेमीपोल कम्पनी के सहयोग से 50 लोगों के आंखों को फिर से नयी रौशनी देने के अभियान का शुभारंभ किया जायेगा, जो कि जेमीपोल के द्वारा टाटा समुह के संस्थापक जमशेतजी नौसेरवानजी टाटा की 185वीं जयंती पर श्रद्धांजली के रूप में होगा। 2 मार्च से 4 मार्च तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र शिविर आयोजित किया जायेगा, जिस कड़ी में 2 मार्च को 200 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच एवं उन्हें ओपीडी सेवा प्रदान की जायेगी तथा 3 मार्च को जयंती के शुभ अवसर पर नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा एवं 4 मार्च को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच कर उन्हें आवश्यक दवा, चश्मा तथा ऑपरेशन कराये आंखों की देखभाल की जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में जेमीपोल के प्रबंध निदेशक एवं कम्पनी के अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम की कड़ी के साथ रक्तदान का पावन अभियान भी जोड़ा गया है, जब जेमीपोल कम्पनी, रेड क्रॉस कार्यकर्ता एवं शहर के रक्तदाता टाटा समुह के संस्थापक जमशेदजी नौशेरवानजी टाटा को अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए 8 मार्च को रेड क्रॉस भवन, साकची में रक्तदान कर उन्हें अपनी श्रद्धाजलि अर्पित करते हैं। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने इन कार्यक्रमों में शहर के जागरुक नागरिकों एवं रक्तदाताओं को सादर आमंत्रित किया है।

Related Articles

Back to top button