FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ तीन युवकों को भेजा जेल

जमशेदपुर के मानगो थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने उनके पास से एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों का नाम सोनू कुमार शर्मा उर्फ तोतों, शिबू कर्मकार उर्फ शिबू और निर्मल चौधरी उर्फ नानू बताया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि पिछले कई दिनों से मानगो थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी।इस संदर्भ में पुलिस लगातार गिरोह को पकड़ने में प्रयासरत थी। बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर मानगो दाईट्टू एरिया में तीन अपराधियों के एक मोटरसाइकिल से घूमने की सूचना मिली।.इस सूचना पर रात्रि गश्ती दल की ओर से चेकिंग के दौरान बड़ा हनुमान मंदिर की तरफ से मानगो गोल चक्कर की ओर जा रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रोका गया। पुलिस चेकिंग देखकर गाड़ी मोड़कर तीनों भगाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान पुलिस पार्टी द्वारा खदेड़कर तीनों को पकड़ लिया गया।.पूछताछ करने पर पता चला कि यह सभी पुराने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य हैं। पकड़ा गया मोटरसाइकिल भी चोरी का है। पकड़े जाने के बाद तीनों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिया। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button