FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भाजपा नेता काबू दत्ता ने झामुमो नेता सोनाराम देवगम के बयान पर दिया करारा जवाब

कभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हुआ करते थे सोनाराम देवगम

तिलक कुमार वर्मा/ चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला सचिव झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोनाराम देवगम के बात पर भारतीय जनता पार्टी के जिला संवाद केंद्र संयोजक देवी शंकर दत्त काबू ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए के कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सरकार बनाई थी तब उनकी यह नैतिकता कहां थी। उन्होंने का कि जहां तक मधु कोड़ा और गीता कोड़ा की बात है तो यही कांग्रेस पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मिलकर तमाड़ विधानसभा में उपचुनाव हारने के बाद षड्यंत्र के तहत मधुकोड़ा को जेल के सलाखों में डालने का कांग्रेस का हाथ रहने से कोई मुकर नहीं सकता। एक तरफ मधु कोड़ा को साढे चार हजार करोड़ का घोटाला का बात करते हैं और जेल भेजे गए थे और एक तरफ इज्जत बचाने को लेकर गीता कोड़ा को प्रत्याशी बनाकर 2019 कांग्रेस ने पुनः अपना इज्जत बचाई । लेकिन समय रहते हुए गीता कोड़ा ने कांग्रेस की परिवारवाद व दूर रहने सोच के बाद पुनः भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और सोमवार को भाजपा की सदस्यता ली। श्री दत्ता ने कहा कि कभी सोनाराम देवगम बीजेपी के कार्यकर्ता हुआ करते थे। इसीलिए पश्चिमी सिंहभूम जिला के यूपीए के कार्यकर्ता आने वाले चुनाव में अपनी नैया डूबते देख बयान देते नजर आ रहे हैं। यहां की जनता जानती है कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जवाब देगी।

Related Articles

Back to top button