तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा : आज पुलिसकर्मियों द्वारा चाईबासा करामंडल से सदर अस्पताल में कोविड-19 जाँच के लिए कुछ केदियो को लगभग दोपहर 2.30 बजे लाया गया था सभी कैदी जाँच के लिए लाइन लगा कर खड़े थे | तभी अचानक एक कैदी मौका देख कर भाग निकला | उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी कोसिस की उसके बाद भी वो कैदी फरार हो गया | अचानक भागते हुए कैदी पर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी जुनेद आलम की नज़र पड़ी | जुनेद आलम ने उसका पिछा कर मुंधरा नर्सिंग होम, यूरोपियन कवार्टरके पास पकड़ लिया और और मौके पर पुलिस को सौप दिया |