लोहरदगा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पूर्व सैनिकों ने कराई 131 जोड़ों की शादी
लोहरदगा – जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेशरार प्रखंड में भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोहरदगा से बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत शामिल हुए साथ ही प्रखंड और थाना के भी अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेशरार खेल मैदान में सामूहिक कार्यक्रम आयोजित कर 131 जोड़ो को शादी के बंधन में बांधा गया। पिछड़े और आदिवासी समाज के जोड़ा शादी समारोह में शामिल हुए। इस सामूहिक शादी समारोह में गरीब तबके शादी नही करने में असमर्थ और बिना शादी किए साथ रह रहे जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया। भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में 131 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया इस दौरान सांसद सुदर्शन भगत ने स्थानीय नागपुरी भाषा में लोगो को संबोधित करते हुए कहा सामाजिक तस्वीर को प्रस्तुत करती हैं ऐसे कार्यक्रम। समाज में बदलाव के लिए इस तरह के कार्यक्रम का होना आवश्यक है इस तरह के कार्यक्रम से लोगो को समाज के पहचान मिलती है। पिछड़ा क्षेत्र में इस तरह के कार्य बहुत ही सराहनीय है।