FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सदर अस्पताल का सरकारी वाहन एवं चालक का दुरुपयोग कर रहा झींकपानी का एक डाटा ऑपरेटर

सोमवार को खुली फोल, जब डीएस को बैठक में जाना था उपायुक्त कार्यालय,तो नहीं मिली चालक व वाहन

डीएस को बैठक में जाना पड़ा दूसरे वाहन पर, बैठक से लौटने के बाद बरसे वाहन चालकों पर

चाईबासा
फोटो
चाईबासा सदर अस्पताल के सरकारी वाहन व तेल का दुरुपयोग किए जाने का मामला तब प्रकाश में आया जब अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ए एन डे को समाहरणालय में आयोजित उपायुक्त की बैठक में भाग लेने के लिए जाना था। उन्होंने जब वाहन व चालक की खोज खबर करने लगा तो पता चला कि झींकपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एवं सदर अस्पताल में डेपुटेशन पर डीएस कार्यालय में कार्यरत महिला डाटा कंप्यूटर ऑपरेटर झींकपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई है। जिस पर सदर अस्पताल का उपाधीक्षक का माथा गर्म हो गया,उन्होंने फोन पर तुरंत वाहन को सदर अस्पताल लाने की बात चालक को कही। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी जिस कारण अस्पताल उपाधीक्षक दूसरे वाहन से उपायुक्त कार्यालय की बैठक में शामिल होने के लिए चले गए। बैठक से लौटने के बाद अस्पताल उपाधीक्षक ने दो चालकों का जमकर क्लास लिया। बताया जा रहा है कि डीएस कार्यालय के ही एक पदाधिकारी डाटा ऑपरेटर को झींकपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने -आने के लिए सरकारी वाहन एवं चालक उपलब्ध कराई जाती है।

अस्पताल सूत्रों का कहना है कि डाटा ऑपरेटर झींकपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने जाने के लिए चालक सहित उक्त वाहन का उपयोग करती है। झींकपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के बाद वहां दिन भर चालक सहित वाहन वहीं खड़ी रहती है। ड्यूटी ऑफ होने के बाद पुन: उसी वाहन पर डाटा ऑपरेटर सदर अस्पताल लौटती है। जिस कारण अस्पताल के अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरत के समय सरकारी वाहन उपलब्ध नहीं होता। जिसको लेकर अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों में भी रोष देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button