Uncategorized

उपायुक्त नें पीसी-पीएनटी एक्ट से संबंधित मामले को लेकर जिला सलाहकार समिति के साथ की बैठक , दिए कई निर्देश

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी के अध्यक्षता में पीसी-पीएनटी एक्ट से संबंधित जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ.साहिल पॉल, सहायक समाहर्ता सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल सहित लायंस क्लब एवं हो समाज के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में सिविल सर्जन के द्वारा उपस्थित सदस्यों को उक्त एक्ट के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करते हुए बताया गया कि जिले में कुल 16 अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत है, जहां अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था उपलब्ध है। राज्य से प्राप्त निर्देश के आलोक में निजी क्लीनिक डॉक्टर एक्स रे-चाईबासा, गायत्री सेवा सदन, हेल्थ सेंटर-चक्रधरपुर, गंगोत्री नर्सिंग होम-जगन्नाथपुर के साथ में एमओयू किया गया है, जहां गर्भवती महिला को उनके गर्भावस्था के दौरान कम से कम एक बार अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बैठक में उपायुक्त के द्वारा सभी पंजीकृत अल्ट्रासाउंड क्लीनिक से आवश्यक रूप से ऑनलाइन फार्म प्राप्त करने तथा नियमित रूप से अनुमंडल वार संस्थाओं का निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मौजूद समिति सदस्यों के समक्ष गुवा हॉस्पिटल द्वारा प्रस्तुत सेंटर नवीनीकरण आवेदन के अतिरिक्त टाटा हॉस्पिटल- नोआमुंडी द्वारा निबंधित मशीन को नए भवन में स्थानांतरित करने से संबंधित प्राप्त आवेदन को जांचोपरांत सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।

Related Articles

Back to top button