शहादत दिवस पर याद किए गए सोमाय गागराई
चाईबासा : कांग्रेस भवन , चाईबासा में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सोमाय गागराई की शहादत दिवस मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद उनके द्वारा पार्टी के लिए किए गए कार्यों के बारे में कांग्रेसियों ने कहा कि सोमाय गागराई सौम्य स्वभाव के थे और कांग्रेस का प्रचार प्रसार पूरी निष्ठा और समर्पित भाव से करते रहे। जिला कांग्रेस कमिटि प०सिंहभूम के अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रंजीत यादव , जिला महासचिव त्रिशानु राय , जिला प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा , लखन बालमुचू , रुप सिंह बारी , प्रदीप बिरुली , डाका मुंडूईयां , गोपाल बड़ीऊली , डी आल्डा , श्रीधर बिरुली , विघ्नो राज दास , मोरन सिंह बिरुली , सुशील दास आदि उपस्थित थे।