FeaturedJamshedpurJharkhandNational
विधायक सरयू रॉय के द्वारा किया गया स्वामी विवेकानंद उद्यान के सौंदर्यकरण का उद्घाटन
जमशेदपुर। टेल्को भूबनेश्वरी मंदिर के तल्हाटी पर बने स्वामी विवेकानंद उद्यान के सौंदर्यकरण का उद्घाटन मानिये विधायक श्री सरयू रॉय के द्वारा किया गया। युवा के प्रेणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा बनने के बाद, उस स्थान को जन लोक के लिए और भी सुन्दर बना दिया गया हैं। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आचार्य आर गोविंद राजन, टी के सुकुमारण, सुबोध श्रीवास्तव, इंदरजीत सिंह, शेखर राव, विकाश गुप्ता, मंजू सिंह, अमित शर्मा, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, सुधीर कुमार सिंह, शंकर कर्मकार, प्रसंजीत सिंह, सरस्वती खामरी, आनंद सिंह गिल, मंजू खामरी एवं सेकड़ो महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।