जिले में सात पुलिस निरिक्षक का हूआ तबादला,चाईबासा सदर थाना के नए थाना प्रभारी तरुण ने किया पदभार ग्रहण,
निवर्तमान थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में मिले सहयोग को लेकर जताया आभार
चाईबासा । चाईबासा के सदर थाना के नए प्रभारी तरुण कुमार ने अपना पदभार मंगलवार को ग्रहण किया. निवर्तमान थाना प्रभारी प्रवीण कुमार से प्रभार लिया. प्रभार ग्रहण करने के पश्चात तरुण कुमार ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और कानून का पालन हो इसको लेकर सचेत रहूंगा. इस दौरान पूर्व थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि चाईबासा जिला में विगत पांच सालों से पदस्थापित रहकर मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा था.जिला में पांच सालों के सेवा पश्चात मैं आज जिला से स्थानांतरित होकर जा रहा हु. कर्तव्य निर्वहन के दौरान आप सभी का हर कदम पर साथ, सहयोग और समर्थन प्राप्त हुआ. जिसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. आप सभी के सक्रिय सहयोग से ही हर पर्व-त्योहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न करा सका. विधि-व्यवस्था संधारण में भी आप सभी का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा है. ज्ञात हो कि पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर नें जिले में सात पुलिस निरिक्षकों का किया फेरबदल।जिसमें पुलिस निरिक्षक अंजनी कुमार को पुलिस केंद्र चाईबासा से पुनि सह थाना प्रभारी चक्रधरपुर, पुनि तरूण कुमार को पुलिस केंद्र चाईबासा से पुनि सह थाना प्रभारी सदर चाईबासा, पुनि बमबम कुमार को पुलिस केंद्र चाईबासा से पुलिस निरिक्षक किरीबुरू अंचल,पुनि रणविजय शर्मा को पुलिस केंद्र चाईबासा से पुलिस निरिक्षक मनोहरपुर अंचल,पुनि अनूप प्रसाद को पुलिस केंद्र चाईबासा से प्रभारी कोर्ट कार्यालय अभियोजन कोषांग सदर कोर्ट चाईबासा/पुनि सह सुरक्षा प्रभारी व्यवहार न्यायालय पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा,पुनि वासुदेव मुण्डा पुलिस केंद्र चाईबासा से पुलिस निरिक्षक नोवामुण्डी अंचल,पुनि राजीव रंजन पुलिस केंद्र चाईबासा से पुलिस निरिक्षक सदर अंचल भेजा गया है।सभी नवपदस्थापित पुलिस निरिक्षकों को तत्काल प्रभाव से 24 घंटे के अंदर योगदान करने का निर्देश जारी किया गया है।