मगधा गौड़ महासंघ द्वारा आयोजित मगदा गौड़ पारिवारिक मिलन समारोह वन भोज संपन्न
चाईबासा । मगधा गौड़ महासंघ द्वारा आयोजित मगदा गौड़ पारिवारिक मिलन समारोह वन भोज 2024 सरायकेला खरसावां जिले के आकर्षिनी गेस्ट हाउस परिसर चिलकु में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। गोविंद गोप द्वारा मां समलेश्वरी का पूजा अर्चना के पश्चात मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति वायु सेवा एवं वर्तमान बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक नीरज महाकुड़ द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर श्री श्री महाकुद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में कोई छोटा बड़ा नहीं होता है बल्कि हम सभी समान हैं आज हमारा समाज जरूर पिछड़ा हुआ है लेकिन हम यदि अपना लक्ष्य लेकर अपनी मेहनत और लगन से कम करें तो हमारी कामयाबी भी एक दिन गगन चूमेगी उन्होंने विद्यार्थी एवं युवा वर्ग को अपना लक्ष्य लेकर पठन-पाठन करने की सलाह दी क्योंकि शिक्षा से ही परिवार समाज राज्य एवं राष्ट्र का विकास संभव है आज हम यदि आपके सामने खड़े होकर बोल रहे हैं तो इसका श्रेय शिक्षा ही है पूर्व प्रधान अध्यापक सुखदेव गोप ने कहा कि मगदा गॉड के युवक युवतियों दूसरे जाति के युवक युवतियों से विवाह कर रहे हैं उन्होंने अंतरजातीय विवाह को बहिष्कार करने एवं दहेज प्रथा को अपनाने वाले अन्य गौड़ जाति के लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। राजू गोप ने कहा की मगध गॉड के सामाजिक रीति रिवाज एवं संस्कृति के साथ नहीं मिल खाने वाले अन्य गौड़ जाति के लोगों के साथ मेल मिला नहीं करना ही अच्छा है। कार्यक्रम प्रबंधक जगन्नाथ गोप ने समय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी कार्य हमें अपने निर्धारित समय पर करना चाहिए क्योंकि समय कभी लौट कर नहीं आता है। शिक्षक ब्रह्मेश्वर गोप बुधराम गोप भोलानाथ गोप रासबिहारी हंस सागर गोप स्थानीय विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप भगवान गोप आदि ने भी सभा को संबोधित किया। समारोह में क्विज कांटेस्ट लकी ड्रा गीत संगीत एवं नृत्य के साथ-साथ मांस पनीर आदि जैसी लजीज व्यंजन काबिल लोगों ने आनंद उठाया। समारोह में उड़ीसा के मयूरभंज जिला राउरकेला तथा बोकारो धनबाद जमशेदपुर चक्रधरपुर चाईबासा
जगन्नाथपुर तांतनगर मंझारी कुमार डूंगी आदि से भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे। मंच का संचालन नीलम गोप ने तथा परिचय सत्र डिकु साव ने किया स्वागत भाषण प्रेम गोप तथा धन्यवाद ज्ञापन मगधा गौड़ महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश गोप ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश गोप राम प्रसाद गोप विकास गौड़ माजेन्द्र महाकुड़ सुभाष हंस धीरज महाकुड़ रंजीत गोप जूनियर रंजीत गोप मनोज महाकुड़ सुनीता गोप परमानंद गोप महेंद्र गोप वीरू रविंद्र गोप आदि का सराहनीय योगदान रहा।