FeaturedJamshedpurJharkhand

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने 110 से ज्यादा ग्रामीणों के बीच किया कंबल वितरण

शीत लहर के ठंड से मिली ग्रामीणों को राहत

जमशेदपुर । पटमदा सर्दी के मौसम में कंबल लोगों के लिए एक बड़ा सहारा होता है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में कम होते तापमान होने के कारण इसका महत्व बढ़ जाता है। इसी बात का ध्यान रखते हुए सोमवार को पूर्व विधायक तथा झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी जी की ओर से पटमदा प्रखंड के डांगा शिव मंदिर के निकट ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया गया है जिसमें मुख्य रूप से बुजुर्ग, विधवा व महिलाएँ उपस्थित थी जिसमें कुल 110 कंबल वितरण किया गया।

कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिले नजर आए साथ ही उन्होंने सबका धन्यवाद किया । इस मौके पर कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद करने का प्रयास निरंतर जारी रहेंगी। ठंड से ठिठुरते ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिल जाए तो इससे खुशी की बात कुछ और नहीं हो सकती।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप मिश्रा, बिस्वजीत कुंभकार, पवन महतो, भरत महतो, मनिंद्र मिश्र सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button