FeaturedJamshedpurJharkhand

घाटशिला में निःशुल्क स्वास्थ्य सह जांच शिविर में हुई मरीजों की जांच

घाटशिला। समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डाॅ सुनीता देबदूत सोरेन द्वारा हरेक महीने रविवार को आयोजित होने वाले निःशुल्क हेल्थ चेकअप सह जांच शिविर में फुलडुंगरी स्थित उनके आवास पर मरीजों को ईलाज किया गया। ब्रह्मानन्द अस्पताल के सर्जन डॉ देवदूत सोरेन ने मरीजों के देखा एवं परामर्श दिया l अभी सर्द – गर्म के कारण लोगों के बीच सर्दी जुकाम एवं वायरल फीवर बढ़ गया है, जिसके कारण बुखार के मरीज़ ज्यादा पाए गए l डॉ सुनीता ने शिविर में आये हुए बच्चेदानी के ट्यूमर मरीज़ के जमशेदपुर में आपरेशन हेतु व्यवस्था की lडॉ देवदूत सोरेन ने बावशीर,फीसटूला, हाइड्रोसील और कैंसर के मरीजों को भी निःशुल्क परामर्श दिया। साथ ही साथ मरीजों की शुगर, हीमोग्लोबिन एवं ब्लड प्रेशर की भी जाँच की गई lमौके पर संतोष मुर्मू, बिनय बेरा, नीमा संजय हेम्बरम, रघुवंश मिश्रा, निहार दत्ता, दिलीप महतो, असीम दास आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button