चाईबासा।अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया पश्चिम सिंहभूम जिला कमिटी द्वारा पुराना उपायुक्त कार्यालय के सामने समक्ष एक दिवसीय धरना सह जन आंदोलन किया किया गया।सिंहभूम लोकसभा प्रभारी रामहरि गोप ने कहा कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग द्वारा ईवीएम से चुनाव कराके ईवीएम में बहुत बड़ी धाँधली या गड़बड़ी उत्पन्न कर रही है।
आंदोलन कर राष्ट्रीय चुनाव आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के नाम जिला उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम को सौंपा ज्ञापन। आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मानकर द्ववारा आयोग को पत्र लिखकर ईवीएम वीवीपट्स/एसएलयू के सम्बंध में तकनीकी जानकारी माँगी गई कि चुनाव आयोग ने जिन चार इलेक्ट्रोनिक कंपनी को जो ईवीएम मशीन के लिए चिप तैयार करती है उस चिप द्ववारा ईवीएम/वीवी पैट्स/एसएलयू मशीन को हैंक नहीं किया जा सकता इसकी गारंटी के सम्बंध में एन ई सी के चुप्पी साध ली है विश्वसनियता के सम्बंध में अपनी ओर से स्पष्ट स्पष्टीकरण नहीं दिया है। जिसके कारण भारत की जनता असंतुष्ट है। एपीआई जनता के प्रतिनिधि की हैसियत से चुनाव आयोग को ईवीएम/वीवीपेट/एसएलयू द्ववारा चुनाव को प्रतिबंधित करने एवं पीआर सिस्टम द्ववारा भारत के सभी राज्यों में आने वाले लोकसभा और विधानसभा का पूर्ण चुनाव बैलेट पेपर द्ववारा कराए जाने की मांग करता है।
मौके पर सिंहभूम लोकसभा प्रभारी रामहरि गोप, प्रदेश सचिव लाल मांझी, प्रदेश कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रधान, शिव कुमार बोदरा, विश्व विजय मार्डी, सुकलाल समाड, चन्द्र शेखर मुंडा, सनी गागराई, योगेश कलुण्डिया, रतन लाल केराई, मंगल सिंह सुंडी, राजू तांती, लखन जमुदा, कप्तान सिंह बोदरा, प्रधान सुरीन, रमजान हाँसदा, प्रधान जामुदा, हरिश हेम्ब्रम, विकी गोप, रूस हेम्ब्रम, बेलमती बोदरा, मोहन सिंह सुंडी, विष्णु बोदरा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।