FeaturedJamshedpurJharkhand

यूनियन एएमसी का रांची में खुला शाखा कार्यालय

रांची। पूर्वी क्षेत्र में विस्तार योजना के अंतर्गत यूनियन एएमसी ने रांची में एक शाखा कार्यालय खोला हैं, जिसका उद्घाटन जी प्रदीप कुमार सीईओ और उनके साथ नवीन शर्मा, रीजनल हैड ऑफ सेल्स-ईस्ट तथा नंद किशोर प्रसाद, क्लस्टर हैड ने संयुक्त रूप से किया। यूनियन एएमसी ने पूर्वी क्षेत्र में भी तेजी से प्रगति की है। झारखंड में यूनियन एएमसी के पास 2018 में जहां 4,972 फोलियो हुआ करते थे वहीं 2023 में 15,956 फोलियो जुड़ गए। झारखंड में यूनियन एएमसी का एयूएम 2018 के रु. 44 करोड़ से बढ़कर 2023 में रु. 262 करोड़ हो गया। उद्घाटन समारोह में यूनियन एएमसी के सीईओ जी प्रदीप कुमार ने कहा कि रांची शहर में अपना कार्यालय आरंभ करते हुए हम बहुत उत्साहित हैं। बीते सालों में यहां निवेशकों की तादाद में अच्छी खासी वृद्धि हुई है। बाजार के उतार-चढ़ाव की चिंता किए बगैर निवेश करते रहने के लिए हम ग्राहकों को एसआईपी के माध्यम से निवेश करने को प्रोत्साहित करते हैं। अगले एक दशक में भारत दमदार दर से प्रगति करेगा, ऐसे में जो लोग अपना एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं उनके लिए निवेश का पसंदीदा साधन म्यूचुअल फंड रहेगा। पूर्वी क्षेत्र में वित्तीय गठबंधनों समेत कंपनी के कुल वितरक 29,854 हैं, सिर्फ झारखंड में ही कंपनी के 4,407 वितरक हैं। पूर्वी क्षेत्र में कुल 2,824 वितरकों में से झारखंड में 551 यूनियन एएमसी के साथ ऐम्पैनल्ड हैं। पूर्वी क्षेत्र में कंपनी की 4 शाखाएं हैं और 1 शाखा रांची में है।

Related Articles

Back to top button