ChaibasaFeaturedJharkhand

तत्कालीन डीडीसी संदीप बक्शी का जिला से स्थानांतरण होने के बाद भी संवेदक को कार्य आवंटित के नाम पर किस आधार पर nrep के कार्यपालक अभियंता वसूली कर रहे हैं कमीशनःमहतो

संतोष वर्मा
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला में ट्रांसफर हो चुके पदाधिकारी के नाम पर भी राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम के कार्यपालक अभियंता सुभाष प्रसाद सिंह पर संवेदकों से डीएमएफटी की योजनाओं में पांच प्रतिशत कमीशन वसूली करने का आरोप झारखंड विकास मंच के केंद्रीय महासचिव बबलू महतो ने लगाया है। बबलू महतो ने यह भी आरोप लगाया है कि तत्कालीन डीडीसी संदीप बक्शी का जिला से स्थानांतरण होने के बाद भी संवेदक को कार्य आवंटित के नाम पर किस आधार पर कार्यपालक अभियंता वसूली कर रहे हैं, केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने के लिए राज्यपाल से मांग करेंगें। श्री महतो ने यह भी आरोप लगाया है कि माननीय लोगों के नाम पर भी संवेदकों से वसूली हो रही है। श्री महतो ने यह भी बताया है कि वाट्स एप कॉल से कार्यपालक अभियंता उगाही अभियान चला रहे हैं। कई संवेदक साक्ष के तौर पर वॉयस रिकॉर्ड किए जाने की सूचना मिलने की बात कही है ,जो प्रमाण के रूप में मुख्य सचिव को सौंपने की बात कही है। सुभाष प्रसाद सिंह पूर्व में उक्त स्थान में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत रहें हैं ,पुनः स्थानांतरण के कुछ समय के बाद ही कार्यपालक अभियंता उसी जगह पदस्थापन करा लिएं हैं। NREP के कार्यपालक अभियंता पर सौ करोड़ की डीएमएफटी फंड की योजना में कमिशन वसुली करने का आरोप।कमिशन नहीं देने वाले संवेदकों को कार्यादेश नहीं देने का आरोप।वाट्स एप कॉल से संवेदकों से सीएस यानी कार्य आवंटित किए जाने के तथा जिला के नाम पर वसूली अभियान चलाया जा रहा है। श्री महतो ने कहा है कि कार्यपालक अभियंता पर आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज करवाया जा सकता है।इस सबंध में एनआरईपी के कार्यपालक अभियंति सुभाष प्रसाद सिंह से पुछे जाने पर कहा गया की कार्यालय में अकर बत कर लेते है।

Related Articles

Back to top button