FeaturedJamshedpurJharkhand

भाजपा नेता देवेंद्र सिंह ने कदमा क्षेत्र का दौरा कर जन समस्याओं को जानने का प्रयास किया

जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने आज कदमा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। विशेष कर न्यूरॉनीकुदर अवस्थित अटल मोहल्ला क्लीनिक में जाकर वहां के डॉक्टर, लैब, टेक्नीशियन, मरीज तथा मोहल्ला वालों से मिलकर जानकारी प्राप्त किया। वहा के लोंगो ने कहा कि झारखंड में 4 साल सरकार गठन हो गया लेकिन विगत 5 महीना पहले से इस क्लीनिक में डॉक्टर बैठते हैं। वह भी लगातार नहीं है। टेक्नीशियन भी बैठता है हम लोगों को जो दवाई चाहिए नहीं मिलता है। मोहल्ला वालों ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा ₹1 चावल तो मिलता है लेकिन झारखंड में सरकार गठन के पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस के नेताओं ने कहा था कि जब मेरी सरकार झारखंड में आएगी तब प्रत्येक महिलाओं को चूल्हा चौकी के लिए प्रत्येक महीना ₹2000 दिया जाएगा, लेकिन यह सभी ढकोसला मात्रा हुआ। लैब टेक्नीशियन ने कहा कि हम लोगों को केवल ₹7000 महीना मिलता है परिवार कैसे चलेगा। वह भी हम लोग एजेंसी के माध्यम से नियुक्त हुए हैं।.लगता है कि झारखंड सरकार एवं एजेंसी वाले ही पैसा खा जाते हैं ,डॉक्टर ने कहा कि हम लोगों को भी ₹30000 महीना मिलता है। वह भी पोस्टिंग स्थाई नहीं है। संसाधन का अभाव है कोई कंपाउंड यहां नहीं है यहां यदि किसी को चोट लगा हुआ मरीज आएगा इलाज करना मुश्किल है। देवेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में झारखंड की सरकार घोटाले बाज सरकार है, दवा घोटाला तो हुआ ही है, एजेंसियों के माध्यम से जो स्वास्थ्य विभाग में बहाली हुई है उसकी भी जांच होनी चाहिए उसमें भी कहीं ना कहीं घोटाला हुआ है ।भारत सरकार तो पैसा देती है, लेकिन झारखंड की वर्तमान सरकार एवं उसके जनप्रतिनिधि पैसे के लूट में संलग्न है।

Related Articles

Back to top button