FeaturedJamshedpurJharkhand
चाकुलिया के हरिनिया गांव के पास ट्रेलर के धक्के से महिला घायल
जमशेदपुर।चाकुलिया-केरूकोचा मुख्य सड़क हरिनिया गांव के पास चाकुलिया की ओर आ रहे पाइप से लदे ट्रेलर के धक्के से खेत से काम कर लौट रही नागी हांसदा (40) गंभीर रूप से घायल हो गई। नागी हांसदा के पति ने कबूल हासंडा ने बताया कि उनकी पत्नी अपने खेत से काम कर घर आ रही थी, तभी पीछे से पाइप से लदे ट्रेलर ने उसे पीछे से धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उक्त महिला को ट्रेलर ने धक्का मार कर भागने का प्रयास किया, परंतु बड़ामारा के ग्रामीणों ने ट्रेलर को घेर लिया। उसके बाद ट्रेलर को श्यामसुंदरपुर थाना भेज दिया गया। घायल महिला को 108 एंबुलेंस से चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रंजीत मुर्मू ने उसका इलाज किया। फिर वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया।