फल वितरण कर बच्चों को दी गयी स्वास्थ्य रहने की जानकारी
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत काशीडीह स्थित बागान एरिया बस्ती में बच्चों के बीच फल वितरण किया गया। यह कार्यक्रम रश्मि गर्ग (कोलकाता) के सौजन्य से शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व तथा सचिव कविता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सुमन झाझरिया एवं उषा चौधरी की देखरेख में संपन्न हुआ।
शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी एवं सचिव कविता अग्रवाल ने बेहतर स्वस्थ के बारे में लोगों को जागरूक किया। कहा किए यह सप्ताह राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत मनाया जाता है। यह कार्यक्रम अच्छे भोजन, स्वास्थ्य, शरीर, मन और जीवन शैली पर केंद्रित करने हेतु की जाती है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस महामारी के बचाव के लिए पोस्टिक आहार का सेवन करें और अपने परिवार को स्वस्थ रखें। साथ ही जिंदगी की खुशियों की यही है आधार, खाने में शामिल हो ढेर सारा पौष्टिक आहार का नारा भी दिया गया।