भुइयाडीह नीतिबाग कॉलोनी में भागवत कथा 16 से 22 फरवरी तक
जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री हरि गोबिन्द सेवा समिति द्धारा भुइयाडीह स्लैग रोड़ स्थित नीतिबाग कॉलोनी (डीएभी स्कूल के पास) में सात दिवसीय भागवत ज्ञान सप्ताह कथा का आयोजन 16 से 22 फरवरी तक होने जा रहा हैं। इसकी तैयारी को लेकर समिति की एक बैठक नंदजी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि कथावाचक आचार्य बालव्यास पंडित विवेक महाराज (चित्रकुट) कथा का प्रसंग करने के लिए शहर पधार रहे हैं। भागवत कथा रोजाना दोपहर 3 बजेे से संध्या 7 बजे तक होगा। बैठक में श्रीराम सरोज ने बताया कि पहले यह कथा का कार्यक्रम 01 से 07 फरवरी तक होना था लेकिन किसी कारणवश
तिथि में बदलाव आया हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से कथा में शामिल होने का अनुरोध किया हैं। बैठक में प्रमुख रूप से हरिओम सरोज, विक्रम ठाकुर, रवि सिंह, श्रीराम सरोज, रामेश्वर सिंह, परसुराम पोद्दार, विकास शर्मा, दिलीप सिंह, एके श्रीवास्तव, शांति तिवारी, संजय सिंह, अल्पना मुखर्जी आदि उपस्थित थे।