FeaturedJamshedpurJharkhand

गोलमुरी में आयोजित किया गया लेट गुलजार मेमोरियल ट्रॉफी|

सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;आज लेट एस एन गुलजार जोकि जमशेदपुर के बहुत ही माननीय समाज सेवक थे उनको सम्मान देते हुए यू.बी.सी क्लब के अध्यक्ष ने लेट गुलजार मेमोरियल ट्रॉफी का आयोजित किया जहां फुटबॉल टूर्नामेंट किया गया जिसका आज शुरुआत है | इस टूर्नामेंट में पूरे झारखंड के 32 फुटबॉल टीम मौजूद है जिनके नाम यूएससी, जेवियर, महत्त्व ब्रदर, अखबार अड्डा, इत्यादि टीम के नाम है| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरदीप सिंह पप्पू शिव शंकर रतन महादेव न्यास सुल्तान है, कार्यक्रम आयोजित करने वाले शाहरुख मलिक वसीम अकरम फैज और शमशाद है| इस खेल मैं पहला पुरस्कार जीतने वाले को 60000 रुपए और ट्रॉफी दिया जाएगा|

Related Articles

Back to top button