FeaturedJamshedpurJharkhand
बुलेट राइडिंग ग्रुप ने गणतंत्र दिवस पर झंडा तोलन किया और गरीबों के बीच कंबल वितरण किया
जमशेदपुर। बुलेट सवार ग्रुप जोड़ी राइडर्स और आरकेएमसी बुलेट राइडिंग ग्रुप ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी राइडर्स के साथ मिलकर जश्न मनाया।
सबसे पहले गोलमुरी शहीद स्थल में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और छोटे शहर की सवारी और नेक काम के लिए बाराद्वारी में वृद्ध लोगों के साथ ध्वजारोहण किया गया। उन्हें कम्बल वितरित किया। इस कार्यक्रम मे सभी Rider JODI RIDER’S & RKMC के टीम मेंबर और गार्जियन शामिल हुए।