FeaturedJamshedpurJharkhand
गरीबों की सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा – बबुआ सिंह
जमशेदपुर;29 अगस्त 2021 की सरायकेला में बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमे उलीडीह कालिंदी बस्ती के 15 लोग थे जिसमे से 5 लोग अपनी जान गवां चुके है। उस दुर्घटना में गुलाब लोहार भी घायल हुए थे जिनके हाथ में ऑपरेशन के बाद स्टील लगाया गया है। ऑपरेशन के बाद उनको दवा की आवश्यकता थी जिसकी खबर भाजयुमो उलीडीह मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार और मीडिया प्रभारी जीतू गुप्ता जी के द्वारा भाजपा उलीडीह मंडल उपाध्यक्ष और समाजसेवी बबुआ सिंह जी को मिली और समाजसेवी बबुआ सिंह जी के द्वारा तुरंत ही उन्हें दवा उपलब्ध कराया गया।