कोलकाता मोमिनपुर में ऑल इंडिया मीडिया फाउंडेशन से संबंधित राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की बैठक आयोजित
कोलकाता। मोमिन पूर में ऑल इंडिया मीडिया फाउंडेशन से संबंधित राष्ट्रीय सलाहकार परिषद और राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य की बैठक की गई। ये बैठक ऑल इंडिया मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मन मोहन प्रसाद द्वारा आपातकालीन बैठक बुलाई गई। बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से जुड़े सभी पदाधिकारी और सदस्य के कार्यो से संतुष्ट ये बम सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि अभी और कार्य के गति को देना अवश्यक है। पूरे देश के सभी प्रांतों में जिसे गति से संबंधित पदाधिकारियों और सदस्यों अपनी ईमानदारी से कार्य कर रहे है। वो दिन दूर नहीं की ऑल इंडिया मीडिया फाउंडेशन बहुत जल्द और विकास की ओर अग्रसर होगा साथ साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुछ कमियों को भी बैठक के अंतर्गत उपस्थित सभी पदाधिकारियों के बीच रखते हुए कहा कि इसकी सुधार की अवश्यकता है। इसके साथ साथ इन्होने कई तरह के सुझाव ये बम आदेश बैठक मे उपस्थित सभी पदाधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह. रिजवान राशिद अंसारी. प्रदीप घोष .मोह जिलानी. विशाल shaw के साथ कई पदाधिकारियों ने अपने अपने बिचार रखे बैठक तीन घंटे तक चली।