FeaturedJamshedpurJharkhandNational
बिष्टुपुर तुलसी भवन में शाकंभरी माता का दसवां वार्षिक महोत्सव 25 जनवरी को
जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में 25 जनवरी गुरूवार को श्री शाकंभरी माता का दसवां वार्षिक महोत्सव सह मंगलपाठ का भव्य आयोजन होगा। जिसकी सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी हैं। माता का भव्य दरबार सजेगा। चुनड़ी एवं गजरा उत्सव होगा। इस संबंध में संस्था की अध्यक्ष नीतू हरनाथका ने बताया कि दोपहर 03.30 बजे से सामूहिक मंगलपाठ का शुभारंभ होगा। स्थानीय भजन गायक मनोज शर्मा (मोनु) मंगल पाठ का वाचन के साथ भजनों की प्रस्तुति देंगें।