FeaturedJamshedpurJharkhandNational
सुबह से हो रही है रिम-झिम बारिश ने बढ़ाई ठंड ,रजाई में घुसे लोग
जादूगोड़ा । एक तरफ ठंड का मौसम तो एक तरफ बारिश का मौसम, ठंड तो कम होने का नाम नहीं ले रही है,बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही है । इस कड़कडाती ठंड में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। इस ठंड से ना लोग कहीं जा पा रहे हैं, और ना कहीं से आ पा रहे हैं घर में ही घुसे हुए हैं रजाई ओढ़े हुए । अगर ऐसा ही बारिश का मौसम लगातार बना रहा तो ठंड और काफी बढ़ेगी,लोग हाल बेहाल हो जाएंगे । जब तक सूर्य भगवान दर्शन नहीं देंगे तब तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी । अगले 2-3 दिनों में ठंड में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है । इस ठंड से बच्चे और बूढ़े की सुरक्षा अति आवश्यक है ठंड में गर्म पानी का सेवन करें और सरसों तेल की मालिश करें जिससे बुजुर्ग और बच्चे ठंड के प्रकोप से बच सके । इस कड़कडाती ठंड में लोग अपने घर से पूरे इंतजाम के साथ ही बाहर निकले ।