FeaturedJamshedpurJharkhandNational

दिनेश कुमार के आग्रह पर समाधान संस्था ने बागबेड़ा की दो जरूरतमंद महिला को उपलब्ध कराया सिलाई मशीन

जमशेदपुर। सामाजिक संस्था समाधान लगातार क्षेत्र की जरूरतमंद लोगों को सहयोग करने में तत्पर रहती है, आज इसी कड़ी में बागबेड़ा निवासी मनोज यादव और ज्योति यादव ने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह समाधान के संरक्षक दिनेश कुमार से बागबेड़ा की दो जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन दिलाने का आग्रह किया था, दिनेश कुमार ने समाधान के वरिष्ठ सदस्य महिंद्र पाल कौर भाटिया के सहयोग से एक मशीन और संस्था की तरफ से एक मशीन की व्यवस्था की, संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष बिना खिरवाल के आवास रतन बाग जुगसलाई में आज एक कार्यक्रम का आयोजन कर बागबेड़ा निवासी कंचन कुमारी और सुरेखा देवी को सिलाई मशीन प्रदान किया, दिनेश कुमार ने कहां की सिलाई मशीन दोनो परिवार के जीविकापार्जन और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक होगा, सिलाई मशीन प्राप्त करने के बाद कंचन कुमारी और सुरेखा देवी ने सभी के प्रति आभार प्रकट की और प्रसन्नता के साथ कहां की हम लोग मेहनत करके अपने बाल बच्चो की शिक्षा के स्तर को ऊंचा करेंगे ताकि वो भी बड़े हो कर समाज को कुछ प्रदान कर सके।

आज के कार्यक्रम में बिना खिरवाल, महेंद्रपाल कौर भाटिया, कोषाध्यक्ष कुलजीत सदाना, अमरजीत सिंह राजा, ज्योति यादव, गुरजीत सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button