आदित्यपुर में शैलेश पांडे का हुआ भव्य स्वागत
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के डबल रोड स्थित बिना मेटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कामगारों के द्वारा बिना मेटल वर्कर्स यूनियन के महासचिव शैलेश पांडे जी को इंडियन नेशनल स्टील मेटल माइन्स एंड इंजीनियरिंग एंप्लॉय फेडरेशन के राष्ट्रीयसहायक सचिव बनाए जाने पर स्वागत किया गया। कामगारों का नेतृत्व कर रहे यूनियन के उपाध्यक्ष दुर्गा राम बेैठा ने कहा कि शैलेश पांडे जी का 14 वर्ष का मेहनत रंग ला रहा है। राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उन्हें दी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वो बखूबी निभाएंगे ,ऐसा सभी मजदूरों को आशा है साथ ही साथ हम राष्ट्रीय नेतृत्व का भी आभार प्रकट करना चाहते हैं जो उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लायक समझते हुए जिम्मेवारी दी है। कार्यक्रम में इंटक के पश्चिमी सिंहभूम नेता हसलुदीन खान, दुर्गाराम बैठा समीर नंदी , मंटू पाल,करिषणा दास, सुरेश महतो, बलराम महतो, निर्मल महतो,विमल भूईंया, आदि सहित सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे