रेलवे वेलफेयर एसोसिएशन का 22 जनवरी को होगा गठन : मनोज मिश्रा
जमशेदपुर। रेलवे एम्प्लोई वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारिणी का गठन 22 जनवरी को होगा। उक्त जानकारी रेवा के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा एवं सचिव बुद्धदेव भौमिक ने कैरेज कॉलोनी मे आयोजित एक सम्मान समारोह कार्यक्रम मे दिया। मेकेनिकल विभाग के कर्मचारी सकल देव प्रसाद को रेवा के द्वारा सम्मानित किया गया | उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए किसी कर्मचारी के गुम हो चुके महंगे हियरएड ( कान की मशीन ) को सही व्यक्ति तक पहुंचा कर उन्हें परेशानी से मुक्त कराया था। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पदाधिकारी द्वय ने बताया कि रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन का गठन रेलवे हित मे किया गया है। जहाँ रेल कर्मचारी के हित से जुड़े मामले सहित रेलवे के समाज मूलक उद्देश्यों को उजागर करने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा, बुद्धदेव भौमिक के अलावा संदीप सिंह, नागेंद्र प्रसाद, एस पी विश्वास, जे एन बेहरा, राकेश रंजन, अशोक अकेला, मंडल पूरी, गणेश मुखी मुखिया, जयराम प्रजापति, जीतेन्द्र प्रसाद, आर एन बेहरा, ज्योति लाल, रामबाबू भगत, धर्मवीर, कनक दास सहित काफ़ी सदस्य उपस्थित थे।