FeaturedJamshedpurJharkhand

आनंद मार्ग सोनारी के 6 मोतियाबिंद रोगियों का लैंस प्रत्यारोपण एवं सोनारी में पौधों का वितरण

15 जनवरी को आनंद मार्ग की ओर से सोनारी कबीर मंदिर के पास निशुल्क पौधा वितरण सुबह 7 बजे से 10 बजे तक।

जमशेदपुर।आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग आज सोनारी कबीर मंदिर के पास से गए 6 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन करके निशुल्क लेंस लगाया गया चश्मा एवं दवा देकर घर पहुंचा दिया जाएगा।
सोनारी में निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक पर्यावरण संतुलन के उद्देश्य से निशुल्क पौधा वितरण किया गया।
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (जमशेदपुर की ओर से पिछले 7 दिनों में लोगों के बीच साल सागवान, गमाहर, अकाशीया, आम ,कटहल जामुन, आंवला तथा शहर के लोगों के बीच अन्य तरह के भी औषधीय पौधे छोटे गमले के पौधे से लेकर फलदार ,औषधीय एवं फॉरेस्ट प्लांट तक वितरित किया जा रहा है प्रत्येक व्यक्ति को इच्छा अनुसार 5 से भी ज्यादा पौधा दिया गया , प्राकृतिक में जो प्राकृतिक असंतुलन बना हुआ है उसी के कारण आज पृथ्वी असंतुलित है इसका सबसे बड़ा मुख्य कारण पर्यावरण की कमी
प्राकृतिक के इसी कमी को पूरा करने के लिए आनंद मार्ग की ओर से एक छोटा सा प्रयास 7 दिवसीय निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम 26 जून से 2 जुलाई तक चल चला, पोटका,पटमदा गम्हरिया, गोविंदपुर ,गदरा देहात, सापरा, शहरबेड़ा ,गौरी तथा अन्य जगहों से भी लोगों ने इस निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम में पौधा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं पौधा को सही रोपण करने एवं उसके रक्षा का संकल्प लिया।

कल 15 जनवरी को आनंद मार्ग की ओर से सोनारी कबीर मंदिर के पास निशुल्क पौधा वितरण सुबह 7 बजे से 10 बजे तक।
17 जनवरी गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर ।

Related Articles

Back to top button