FeaturedJamshedpurJharkhandNational
अहसीन इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद दिवस-2023 का आयोजन
एरम निगार और बिनय हेम्ब्रम ने जीता सर्वश्रेष्ठ एथलीट'23 का खिताब
जमशेदपुर : अहसीन इंटरनेशनल स्कूल, जमशेदपुर ने शनिवार को अपना वार्षिक खेलकूद दिवस-2023 बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के अतिथि प्रो.एम.नज़्म अंसारी और अहसीन फाउंडेशन के प्रबंध ट्रस्टी आसिफ महमूद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ.अर्चना द्विवेदी, कर्मचारी, शिक्षक, छात्र और अभिभावकों काफी संख्या में मौजूद थे। प्राचार्य ने अतिथियों और गणमान्य लोगो का स्वागत करते हुए स्कूल की खेल गतिविधियों और छात्रों की उपलब्धियों की एक संक्षिप्त रिपोर्ट साझा की। कार्यक्रम की शुरुआत मशाल जलाकर व गुब्बारे उड़ाकर किया गया।
छात्रों ने मार्च पास्ट, ड्रिल और विभिन्न दौड़ जैसे तीन पैरों वाली दौड़, हॉपिंग रेस, फिल स्पिल रेस, मिक्सड रिले रेस आदि में भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ एथलीट’23 का खिताब एरम निगार और बिनय हेम्ब्रम ने जीता।