FeaturedJamshedpurJharkhand

भुइयांडीह में अवैध तरीके से चल रही मिनी शराब फैक्ट्री का पर उत्पाद विभाग का छापा एक गिरफ्तार।

सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं निरीक्षक उत्पाद सदर क्षेत्र के पर्यवेक्षण में जिला CCR बल के सहयोग से सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कालिंदी बस्ती भुइयांडीह में अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। मौके पर घटनास्थल से नकली विदेशी शराब बनाने के लिए रखा गया स्पिरिट, केरामल, स्टीकर सहित अन्य अवैध सामग्रियों बरामद कर जब्त किया गया एवं 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

*जब्त प्रदर्श- स्पिरिट – 650 लीटर, McDowell luxury no.1 180ml- 03 पीस, रंगीन शराब – 20 लीटर,केरामेल & flavouring agent,विभिन्न ब्रांड के कॉर्क- ढक्कन- 450 पीस,विभिन्न ब्रांड के स्टीकर – 260 लीफ, उत्पाद आसंजक लेबल- 40 लीफ़,विभिन्न ब्रांड के खाली बोतल- 50 पीस

Related Articles

Back to top button