काशीडीह से दो नौजवान संदीप गोयल एवं अर्जुन लोधी अयोध्या प्रभु राम के दर्शन करने के लिए साइकिल यात्रा से निकले, हुआ भव्य स्वागत
जमशेदपुर। ज्ञातव्य आगामी 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम जन्मभूमि में श्री राम लल्ला प्रतिस्थापित होने जा रहे हैं चारों तरफ खुशियों की लहर है। कोई भी व्यक्ति जो प्रभु राम के आस्था पर विश्वास रखता है सभी लोग अपने-अपने तरीके से आगामी 22 जनवरी को दीपावली दीप जला रहे हैं। साथ ही आतिशबाजी पटाखा, सुंदर काण्ड, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी कर रहे हैं इसी के तहत दो राम भक्त श्री संदीप गोयल श्री अर्जुन लोधी आज काशीडीह दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पूजा करके प्रातः 7:00 बजे अयोध्या की ओर रवाना हो गए।
श्री अभय सिंह, सौगंध सिंह ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब एवम सारे बस्ती वासियों के प्रमुख व्यक्तियों ने सुबह-सुबह उनका अभिनंदन किया।
तिलक किए ,अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किये, साथ में तिलक लगाकर स्वागत किया।
यह दोनों युवकों को जगह जगह में ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के सहयोगियों के द्वारा रात्रि विश्राम भोजन का प्रबंध एवं सहयोग भी करते रहेंगे।
पहला पड़ाव।बुंडू , दूसरा पड़ाव रामगढ़, तीसरा पड़ाव चौपारण, चौथा शेरघाटी, पांचवा औरंगाबाद, छठवां पड़ाव बनारस फिर उसके बाद अयोध्या की और कुछ करेंगे।
यह यात्रा 7 दोनों का रहेगा
चार दिन पूर्व दोनों युवक हमारे क्लब से संपर्क करके अपनी मनः स्थिति को बताएं कि प्रभु राम के ऊपर इतना आस्था है कि मुझे अयोध्या जाना है तब सभी लोगों ने इनकी आस्था को देखकर प्रोत्साहित किया और प्रोत्साहन के साथ आज भेजें। ईश्वर से प्रार्थना है कि इनकी इतनी लंबी यात्रा सुगम हो सुलभ हो अच्छे ढंग से बीत जाए यही प्रभु राम से हम प्रार्थना करते हैं।