FeaturedJamshedpurJharkhandNational

राम मनोहर लोहिया नेत्रालय परिसर, बागबेड़ा में आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ में हुए शामिल

राज्यपाल, झारखंड श्री सी. पी राधाकृष्णनन का पूर्वी सिंहभूम जिला में आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

जमशेदपुर।.राज्यपाल, झारखंड श्री सी. पी राधाकृष्णनन का पूर्वी सिंहभूम जिला में आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बागबेड़ा स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ में महामहिम राज्यपाल, झारखंड मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । कार्यक्रम स्थल में आगमन पर राज्यपाल, झारखंड का जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।

राज्यपाल, झारखंड के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। सुगम यातायत व्यवस्था व वीआईपी मूवमेंट के दौरान शहरवासियों की सुविधा के मद्देनजर जिला प्रशासन की आवश्यक तैयारियां थी। कार्यक्रम स्थल पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल मौजूद रहे तथा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button