FeaturedJamshedpurJharkhand

शहर व आसपास मंगलवार को सुबह से ही धुंध छाई रही. धुंध के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ

क्षेत्र में छाई घनी धुंध के कारण विशेष तौर पर दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा

धुंध के कारण वाहन चालकों को सुबह दस बजे तक भी अपने वाहनों की हेडलाइटों के सहारे चलाना पड़ा

जमशेदपुर में छाए घने कोहरे से जहां जनजीवन पुरी तरह से प्रभावित हुआ वहीं सड़क और रेल यातायात भी काफी बाधित हुआ, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा. कई बसें और ट्रेनें लेट चलने के कारण यात्री अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच सके. सुबह नौ बजे तक क्षेत्र में छाई धुंध के कारण 100 मीटर की दूरी पर भी देखना मुश्किल था. जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह नौ बजे के बाद सूर्य देवता के दर्शन हुए. धुंध के कारण वाहन चालकों को खासकर बसों को भी धीमी गति से चलाना पड़ा. धुंध से स्कूली बसें भी देरी से पहुंची और स्कूली बच्चों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ी. घने कोहरे के कारण लोग घरों में दुबके रहे. जरुरी होने पर ही लोग सड़क पर निकले साथ ही अलाव का भी सहारा लिया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक कोहरे की स्थिति कमोबेश ऐसी ही बनी रहने की संभावना है. हालांकि, दो दिन बाद नमी के स्तर में थोड़ी कमी आएगी.

Related Articles

Back to top button