FeaturedJamshedpurJharkhand

गढ़हाबासा गोलमुरी के प्रत्येक घरों में बाटें गए अयोध्या राम मंदिर के अक्षत, निमंत्रण पत्र, मंदिर की तस्वीर, दियें और भगवा ध्वज

जमशेदपुर। शीतला माता मंदिर गढ़हाबासा के द्वारा आज पूरे गढ़हाबासा, खान बगान के प्रत्येक घरों में बाटें गए अयोध्या राम मंदिर के अक्षत, निमंत्रण पत्र, मंदिर की तस्वीर, दियें और भगवा ध्वज, सभी घरों में की गई अपील की 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन अपने घरों में मनाये भव्य दीपावली, मंदिर कमिटी के अध्यक्ष राम प्रकाश साहू, महासचिव खेमलाल साहू, संरक्षक खेमलाल चौधरी, सामाजिक सहयोगी दिनेश कुमार और अनिल काबरा के नेतृत्व में चलाया गया अभियान

दिनेश कुमार ने कहा की हिंदू धर्मावलंबी सभी सनातनी अपने घरों पर 22 जनवरी को भगवा ध्वज का पूजन करे अपने घरों पर भगवा ध्वज लगाए और संध्या बेला में दीपावली की तरह सजाए, रंगोली से जय श्रीराम आपने आंगन में लिखे और लाइटिंग के साथ पटाखे भी जलाए, बहुत ही सौभाग्य से हम सभी के जीवन में यह दिन आया है जब हम सभी के अराध्य देव भगवान राम टेंट से निकाल कर मंदिर में स्थापित किए जा रहे है, खेमलाल चौधरी ने कहा की बड़े ही भाग्य से हमे यह दिन देखने को मिला है, लंबी लड़ाई के बाद राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हु़वा हैं, इसके लिए कई लोगो ने अपनी कुर्बानी दी है कई लंबे समय तक जेल में रहे है, मंदिर के अध्यक्ष राम प्रकाश साहू ने बताया की 22 जनवरी को मंदिर प्रांगण में 11 बजे से यज्ञ और हनुमान चालीसा का पाठ होगा जो 1 बजे समाप्त होगा उसके बाद प्रसाद वितरण।
आज के कार्यक्रम में बेद बती, सोनामुनी शांडिल्य, सविता सिंह, सविता साहू, द्रौपदी साहू, जमुना देवी, माया देवी, चंद्ररेखा देवी, सावित्री देवी, ओली चक्रवर्ती, प्रेमु यादव, रवि दुबे, अजय, कांता देवांगन, संदीप साहू, गौरव यादव, सन्नी देवांगन, छोटू, अमित, पप्पू कलवार आदि काफी संख्या में रामभक्त और मंदिर कमिटी के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button