FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मिल विभिन्न समस्याओं से अवगत कराअविलंब उसके निष्पादन की माँग रखी

आज झामुमो का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक समीर मोहंती के निजी सचिव सह युवा नेता विशाल बारिक के नेतृत्व में प्रखण्ड कार्यालय पहुँच प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मिल विभिन्न समस्याओं से अवगत कराअविलंब उसके निष्पादन की माँग रखी जिसमें पेंसन, दिव्यांग जनों की समस्या,मनरेगा योजना, आवास प्लस योजना, कृषि से संबंधित, एवं स्थानीय मजदूरों का रोजगार कार्ड सहित उनका रेजिस्ट्रेशन कर बीमा योजना से जोड़ने, के सी सी लोन सभी किसानों को लाभ दिलाने जैसे कई विषय पर विंदु वार चर्चा किया गया, मौके पर झामुमो के प्रखण्ड उपाध्यक्ष बलराम महतो,राजा बारिक, बुबाई दास,निर्मल महतो, दीपक बेहरा, सहदेब गोप आदि उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button