अमेज़न का भारत में ‘करियर डे’ 16 सितंबर को, देश में 8000 से ज्यादा नौकरियां उपलब्ध
– 140 अमेज़न नियोक्ता 2000 से ज्यादा वन-ऑन-वन करियर कोचिंग सत्र लेंगे
जमशेदपुर : आज अमेज़न इंडिया ने घोषणा करते हुए बताया कि 16 सितंबर को भारत में अपने पहले करियर डे का आयोजन करेगा। इस वर्चुअल और इंटरैक्टिव ईवेंट में अमेज़न का नेतृत्व एवं कर्मचारी बताएंगे कि अमेज़न एक आकर्षक बाजार क्यों है, यहां पर काम करने का अनुभव कैसा है और कंपनी 21वीं सदी में भारत को अपनी वास्तविक क्षमता का विकास करने में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए किस प्रकार दृढ़ है। कॉर्पोरेट, टेक्नॉलॉजी, कस्टमर सर्विस और ऑपरेशंस के क्षेत्र में देश के 35 शहरों में 8,000 प्रत्यक्ष नौकरियों में भर्ती कर रहा है। सत्र में ग्लोबल एवं भारत-केंद्रित सत्रों के अलावा, 140 अमेज़न नियोक्ता 2000 देश में नौकरी तलाशने वालों के लिए निशुल्क, वन-ऑन-वन करियर कोचिंग सत्र चलाएंगे।
अमेज़न इंडिया के ग्लोबल सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एवं कंट्री हेड, अमित अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारे ग्राहकों की ओर से अन्वेषण करने एवं विस्तृत स्तर पर प्रभाव उत्पन्न करने का अवसर अमेज़न को व्यक्ति के करियर का विकास करने के लिए एक अद्वितीय स्थान बनाता है।
अमेज़न 2025 तक भारत में 20 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन करने के लिए समर्पित है और यह अभी तक भारत में 10 लाख नौकरियों का सृजन कर चुका है। अमेज़न नियोक्ताओं के साथ वन-ऑन-वन नि:शुल्क करियर कोचिंग सत्र 16 और 17 सितंबर को चलेंगे। अमेज़न करियर डे की शुरुआत 16 सितंबर को सुबह 10 बजे होगी।