बर्मामाइंस के मण्डल अध्यक्ष बने मनोज मुखी तो सचिव बने राजीव पिल्ले
आज दिनांक 2 सितम्बर 2021 दिन गुरुवार को सन्ध्या 5:30 बजे आजसू पार्टी बर्मामाइंस मण्डल का सम्मेलन बर्मामाइंस शिव मंदिर प्रांगड़ में हुआ ,
बैठक की अध्यक्षता जिला सह सचिव श्री कमलेश दुबे जी किया जबकि संचालन श्री चन्द्रेश्वर पांडेय ने किया जबकि धन्यबाद पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री कर्ण सिंह ने किया ,
बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश महतो के निर्देश पर पिछले दो महीनों से संगठन विस्तार किया जा रहा है जो गाव गाव से बढ़ते बढ़ते शहर के मजबूती की तरफ बढ़ चला है जिसकी शुरुआत आज बर्मामाइंस से हुआ है,नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए संगठन हित में कार्य करने की सलाह दिए ।
बैठक में श्री स्वप्न कुमार सिंह देव ने कहा कि संगठन विस्तार से पार्टी मज़बूत होगा और इस मजबूती से पार्टी ने अपनी खोई प्रतिष्ठा को वापस लायेगी, और आने वाले समय मे निश्चित ही इस क्षेत्र से अपना विधायक होगा इसके लिए आप सभी को संघर्स करना होगा,
बर्मामाइंस मण्डल कमिटी इस प्रकार है
1)अध्यक्ष -मनोज मुखी
2)उपाध्यक्ष – सन्तोष यादव,श्रीकांत करुआ
3) सचिव-मुकेश सिंह
4)सह सचिव-बंटी शर्मा,अंकित पांडेय
5) संगठन सचिव-राहुल पिल्ले
6)कोषाध्यक्ष- रिक्त स्थान
7)नगर कमिटी के लिये चयनित सदस्य-श्री कमलेश दुबे,कर्ण सिंह,सन्तोष सिंह,ईश्वर राय,शिव कुमार ठाकुर
8)कार्यकरिणी सदस्य-
9) सोशल मीडिया प्रभारी-दुलारु राम साहू
अन्य वक्ता में जिला उपाध्यक्ष संजय मालाकार, अप्पू तिवारी,चन्द्रेश्वर पांडेय, आदि मौजूद रहे ।
बर्मामाइंस के मण्डल अध्यक्ष बने मनोज मुखी तो सचिव बने राजीव पिल्ले
आज दिनांक 2 सितम्बर 2021 दिन गुरुवार को सन्ध्या 5:30 बजे आजसू पार्टी बर्मामाइंस मण्डल का सम्मेलन बर्मामाइंस शिव मंदिर प्रांगड़ में हुआ ,
बैठक की अध्यक्षता जिला सह सचिव श्री कमलेश दुबे जी किया जबकि संचालन श्री चन्द्रेश्वर पांडेय ने किया जबकि धन्यबाद पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री कर्ण सिंह ने किया ,
बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश महतो के निर्देश पर पिछले दो महीनों से संगठन विस्तार किया जा रहा है जो गाव गाव से बढ़ते बढ़ते शहर के मजबूती की तरफ बढ़ चला है जिसकी शुरुआत आज बर्मामाइंस से हुआ है,नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए संगठन हित में कार्य करने की सलाह दिए ।
बैठक में श्री स्वप्न कुमार सिंह देव ने कहा कि संगठन विस्तार से पार्टी मज़बूत होगा और इस मजबूती से पार्टी ने अपनी खोई प्रतिष्ठा को वापस लायेगी, और आने वाले समय मे निश्चित ही इस क्षेत्र से अपना विधायक होगा इसके लिए आप सभी को संघर्स करना होगा,
बर्मामाइंस मण्डल कमिटी इस प्रकार हैअध्यक्ष -मनोज मुखी,उपाध्यक्ष – सन्तोष यादव,श्रीकांत करुआ,सचिव-मुकेश सिंह,सह सचिव-बंटी शर्मा,अंकित पांडेय
,संगठन सचिव-राहुल पिल्ले,कोषाध्यक्ष- रिक्त स्थान,नगर कमिटी के लिये चयनित सदस्य-श्री कमलेश दुबे,कर्ण सिंह,सन्तोष सिंह,ईश्वर राय,शिव कुमार ठाकुर,कार्यकरिणी सदस्य-,सोशल मीडिया प्रभारी-दुलारु राम साहू
अन्य वक्ता में जिला उपाध्यक्ष संजय मालाकार, अप्पू तिवारी,चन्द्रेश्वर पांडेय, आदि मौजूद रहे ।