FeaturedJamshedpurJharkhand
साकची उच्च विद्यालय का जीर्णोद्धार होगा
जमशेदपुर। बांग्ला भाषा अल्पसंख्यक विद्यालय साकची हाई स्कूल आम बागान का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो जाएगा।
गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रतिनिधि अर्जुन सिंह एवम प्रबंधन समिति के देबदास विश्वास, शुभदीप मंडल, अजय चटर्जी ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।
इस मौके पर प्रभात ठाकुर, मनोज झा, सुनील झा, रवि दुबे, संतोष सिंह, सोनिया इरशाद, प्रधानाध्यापक प्रणब कुमार घोष, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
हेड मास्टर के अनुसार पिछले काफी दिनों से प्रबंधन समिति जीर्णोद्धार के लिए प्रयासरत थी और क्षेत्र के विधायक तथा मंत्री ने अपने दिए गए आश्वासन को पूरा करने का काम किया है।