FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान में श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ 2 जनवरी से10 जनवरी 2024 तक

जमशेदपुर । बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान में श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का दिनांक 2 जनवरी 2024 से 10 जनवरी 10 जनवरी 2024 तक आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन पंच परमेश्वर यज्ञ सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है साथ ही इस महा यज्ञ में श्री अनंत विभूषित आदित्य नारायण आचार्य दूधिया जी महाराज उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व महासचिव अशोक गुप्ता है ने कहा कि इस महायज्ञ में सभी आमंत्रित हैं
				
