अटल जी की जयंती पर मिशन महिला मोर्चा की मीरा शर्मा के नेतृत्व में 176 मरीजों की हुई आँख की जांच
जमशेदपुर। मिशन मोदी महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री मीरा शर्मा द्वारा नागेश टावर, लिटिल चैंप्स प्ले स्कूल में आसपास के बस्ती वासियों के लिए पूर्णिमा नेत्रालय के माध्यम से एक नेत्र जांच का शिविर का आयोजन भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर रखा गया ।जिसमें 176 लोग ने अपने आंखों की जांच कराई । उनमें से पाया 15 मोतियाबिंद के पेशेंट पाए गए। यह सभी मोतियाबिंद के पेशेंट आयुष्मान कार्ड धारी है जिनका ऑपरेशन 2 तारीख को पूर्णिमा नेत्रालय में मुफ्त में कराया जाएगा। मिशन मोदी अगेन पीएम महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री मीरा शर्मा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामबाबू तिवारी धनबाद के प्रभारी एवं हिंदू हृदय सम्राट अभय सिंह एवं पूर्व विधायक वर्तमान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने पधार कर मिशन मोदी के सभी कार्यकर्ताओं तथा बस्ती वासियों का मनोबल बढ़ाएं। मानव सेवा ही मनुष्य जन्म को सार्थक बनता है । सेवा के इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए मिशन मोदी अगेन पीएम संकल्प रत है। इस कार्यक्रम में लिटिल चैंप्स के टीचर्स , प्रदेश महामंत्री घनश्याम पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, राजकुमार, राजू शर्मा, अशोक सिंह, रूबी, पप्पू जी रेशमा सहित अनेको मिशन मोदी के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। नेत्र जांच के लिए दीपू बस्ती , टीना खोली हरिजन बस्ती तथा कैरेज कॉलोनी से लोग आए।