FeaturedJamshedpurJharkhand

सिख नौजवानों ने कनकनी ठंड में टाटानगर स्टेशन में यात्रियों को बांटा चाय-बिसकुट, साहेबजादों को किया नमन

जमशेदपुर। श्री गुरु गोबिंद सिंह के चार लालों की शहादत को पूरे विश्व में सिख शहीदी दिहाड़े के रूप में मना रहे हैँ। जगह जगह धार्मिक व सामाजिक हो रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को गोलपहाड़ी और किताडीह के सिख नौजवानों ने टाटानगर स्टेशन में आरक्षण केंद्र के सामने सेवा शिविर लगाया। इस दौरान यात्रियों और स्थानीय लोगों में कड़ाके की ठंड दूर करते हुए चाय और बिस्कुट का वितरण किया गया। करीब पांच हजार लोगों में यह सेवा की गई। लोग सिखों की सेवा भावना की तारीफ करते देखे गये। छोटे साहेबजादों को कड़ाके की ठंड में यातनायें देकर शहीद किया गया था। उन्हीं की शहादत को यह कार्यक्रम समर्पित था। इस मौक़े सिख नौजवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की संयुक्त सचिव सह गोलपहाड़ी स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर, गोलपहाड़ी गुरुद्वारा की ग्रंथी गुरमीत कौर, गुरमीत कौर (स्वीटी), बच्ची अवलीन कौर किताडीह से बीबी रंजीत कौर शामिल हुई और सेवा में उनके साथ हाथ बढ़ाये। आयोजन में जगत सिंह, सतबीर, किताडीह नौजवान सभा के प्रधान त्रिलोचन सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रवक्ता चरणजीत सिंह, तरणदीप सिंह, अमनदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, डी किंग, जगजीत सिंह, जसपाल सिंह, लखी सिंह, गगनदीप सिंह, करणदीप सिंह, हरदेव सिंह सोनू, दिलप्रीत सिंह, दिलशु, अमनजोत सिंह, जगतार सिंह, रिंकू सिंह, गुरकिरत सिंह, गुरप्रीत सिंह, तजेंद्र सिंह, हर्षमीत सिंह, अमर सिंह, मन्ना मेजर आदि ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button