FeaturedJamshedpurJharkhandNational

नाम्या स्माइल फाउंडेशन द्वारा जोहार पीरियड्स अभियान के तहत 275 मेंस्ट्रुपीडिया कॉमिक वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया गया

जमशेदपुर। नाम्या स्माइल फाउंडेशन तथा रोटरेक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी द्वारा सालबनी स्थित जामिनीकांत बीएड कॉलेज में छात्राओं को पीरियड वर्कशॉप के माध्यम से शिक्षित किया गया।
इस कार्यशाला में 275 से ज्यादा छात्राओं ने भाग लिया। जोहार पीरियड्स अभियान के तहत छात्राओं के बीच मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि आज भी माहवारी पर बात करना सहज नहीं हो पाया है। इसी को ध्यान में रखकर मेंस्ट्रूपीडिया के साथ नाम्या फाऊंडेशन ने इस सामाजिक कार्य में योगदान देने के लिए हाथ मिलाया है। दोनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अभियान के तहत स्कूल और कॉलेज की छात्राओ के बीच माहवारी की प्रक्रिया को आसानी से समझाने वाले कॉमिक बांटे गए।

नाम्या स्माईल फाउंडेशन के सदस्य प्रथमा बोस ने मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक व वीडियो के माध्यम से छात्राओं को माहवारी और उससे जुड़े सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।

संस्था के संस्थापक कुणाल षाडंगी ने कहा कि माहवारी को लेकर आज भी समाज में लोग खुल कर बात करने को तैयार नहीं हैं। इसमें अब बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव की शुरूआत माहवारी के प्रति बच्चियों को शिक्षित और जागरूक करके ही हो सकेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से जामिनीकांत बीएड कॉलेज से डॉ.पुनम कुमारी, डॉ.आशा वर्मा, डॉ.पुनम कर्ण, बसंत पंडित, तारा महतो, डॉ. नंदन दास, डॉ. मौसमी महतो, श्यामोली दत्ता, सूरज मिश्रा, नाम्या स्माइल फाउंडेशन से निर्मल कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button